बन्दुक के गोली के साथ दों लोग गिरफ्तार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जुलाई ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
चेक जाँच के दौरान पर्सा पुलीस ने आज दों लोगों को बडें परिणाम में बन्दुक की गोली सहित गिरफ्तार किया हैं ।
पर्सा के बागवाना से गिरफ्तार किए गए पर्सागढी गाँवपालीका बाड न १ के ५५ बर्षीय क्षेत्री चौधरी और उसी जगह के २१ बर्षीय रामकिसुन चौधरी को आज जिला पुलीस कार्यालय में प्रेस कन्फ्रेन्स के जरीए उन्हे सार्वजनीक किया गया ।
इसीतरहा, अबैध लागूऔषध चरेस सहित सशस्त्र पुलीस बल वेसक्याम्प ने हेटौडा से आज ४ भारतीय समेत ७ लोगों को हिरासत में लिया हैं ।