सभी नेपालियों के बीच की एकता से ही राष्ट्र मजबूत होगा : पूर्व राष्ट्रपति डॉ.रामवरण यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ जुलाई ।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामवरण यादव ने कहा— “लोग चाहे तराई के, पहाड़ के या हिमालय के वासी हों पर उन्हें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम सभी नेपाली एक हैं ।
गिरिजा प्रसाद कोइराला लेबर फाउंडेशन द्वारा आज से काठमांडू में शुरू किए गए गिरिजा प्रसाद कोइराला स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. यादव ने कहा कि सभी नेपालियों के बीच की एकता से ही राष्ट्र मजबूत होगा ।
कार्यक्रम में सांसद पुष्कर आचार्य, नेपाल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष खिलानाथ दाहाल, लेबर फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा लगायत वक्ताओं ने श्रमिकों के हक हित के मुद्दों पर चर्चा की थी ।