चक्र बहादुर नेतृत्व की प्यानल के लिये वोट मागते : सांसद देवराज भार
नेपालगन्ज (बाके) पवन जायसवाल, २०७४ श्रावण १२ गते ।
कोहलपुर उद्योग बाणिज्य संघ की निर्वाचन इसी श्रावण १५ गते को होने जा रही निर्वाचन में चक्रबहादुर अधिकारी नेतृत्व की संयुक्त समावेशी प्यानल के उम्मेदवारों को मतदान करने के लिये सम्पूर्ण कोहलपुर क्षेत्र के उद्योगी व्यापारियों से सँंसद देवराज भार आग्रह कयिा है ।
अपनी गृृह जिला बा“के आयें हुये सा“सद भार ने कोहलपुर क्षेत्र के व्यापारियों से चक्र बहादुर अधिकारी नेतृत्व की संयुक्त समावेसी प्यानल को वोट देने के लिये आग्रह करते हुये घरदैलो में सहभागिता जनाया ।
संयुक्त समावेशी प्यानल की साथ साथ घरदैलो अभियान में गये थे देवराज भार ने व्यापारियों की समाज में रहे सचेत वर्ग की रुप में व्यापारी होने से सभी दलों ने संयुक्त रुप में बनी प्यानल को वोट डालने के लिये आग्रह किया ।
देवराज भार ने कोहलपुर क्षेत्र के व्यापार व्यवसाय करके अपनी जिविको पार्जन करके इस क्षेत्र की आद्योगिक तथा व्यापारिक विकास के लिये सभी राजनीतिक दल की समूहगत प्यानल को विजयी कराने की आग्रह किया ।
इसी तरह संयुक्त समावेसी प्यानल के लिये वोट मागने के लिये रहें नेपाली कांग्रेस बा“के के वरिष्ठ नेता नारायण प्रसाद सिग्देल ने आम व्यापारी मतदाताओं को स्वतन्त्र रुप में उम्मेदवारी भम्रात्मक प्रचार करें तो भी दूसरा प्यानल भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से आये हुये सभी पार्टी ने आधिकारिक उम्मेदवारों को वोट देने के लिये आग्रह किया ।
इसी तरह कोहलपुर नगरपालिका के मेयर लुट बहादुर रावत, उपमेयर सन्जु कुमारी थारु, राप्तीसोनारी गा“वपालिका की गा“वपालिका उपाध्यक्ष धनी कुमारी खत्री, नेपाली कांग्रेस क्षेत्र नम्वर १ के अध्यक्ष माधवराम खत्री, नेपाली कांग्रेस कोहलपुर नगर कमिटी सभापति बलराम भट््राई, नेकपा एमाले नगर कमिटी इन्जार्ज बसन्ती अधिकारी, सचिव खिल प्रसाद भूषाल लगायत भी संयुक्त समावेसी प्यानल को जिताने के लिये घरदैलो में जुटे है ।
चक्र बहादुर अधिकारी नेतृत्व की संयुक्त समावेसी प्यानल ने घरदैला को
तीब्रता दिये है । घरदैलो अन्तरगत कोहलपुर बजार क्षेत्र, साझा, न्यूरोड, कोहलपुर चौराहा, दश विगाहा, चप्परगौडी, रोहीणी खोला लगायत क्षेत्र में घरदैलो करके वोट मा“गा । कोहलपुर क्षेत्र में मतदाताओं से अग्रिम बधाई की शुभकामना पाये चक्र बहादुर अधिकारी प्यानल की उम्मेदवारों ने घरदैलो में मतदान करने की तरीका समेत सीखाये थे ।
घरदैलो अभियान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में उम्मेदवारी देने वाले इस क्षेत्र के सामाजिक अगुवा तथा समाजसेवी नम प्रसाद शर्मा , उद्योग तर्फ के उपाध्यक्ष पद में उम्मेदवारी देने वाले युवा उद्यमी तथा सफल होटल व्यवसायी देवानन्द अर्याल, वाणिज्य तर्फ के उपाध्यक्ष पद में उम्मेदवारी दिये हुये लक्ष्मण पौडेल , महासचिव पद के लिये उम्मेदवारी दिये हुये शिक्षाप्रेम तथा सफल व्यवसायी तेज प्रसाद अधिकारी, उप महासचिव पद में मातृका सापकोटा, कोषाध्यक्ष में उम्मेदवारी दिये हुये सुनिल खनाल, सह कोषाध्यक्ष पद में ईश्वर श्रेष्ठ सहित सभी उम्मेदवारों कने मतदाताओं ने सहयोग करने कके लिये बताया है ।
संयुक्त समावेसी प्यानल से वस्तुगत सदस्य पद में रेखीराम विक , खुला सदस्यों में खुम बहादुर खत्री, चण्डी प्रसाद गैरे, टिकाराम देवकोटा, तेज बहादुर शाही, दिपक बहादुर भण्डारी, धन बहादुर बुढाथोकी, नविन खड्का, प्रेम सुवेदी, युज्ञराज रेग्मी, सीता कार्की, अन्जना धिताल औ संगीता सुवेदी ने उम्मेदवारी दि है यह जानकारी पत्रकार कमला हमाल ने दी है ।