नीतीश कैबिनेट : जदयू समेत एनडीए के 26 मंत्रियों ने ली शपथ
*पटना {मधुरेश}*- सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सूबे की जदयू-एनडीए सरकार में शनिवार को 26 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रायशुमारी कर नये मंत्रियों के बीच विभागों का बटवारा भी कर दिया।
*बिहार सरकार के नये मंत्रियों के विभाग……*
@सीएम : नीतीश कुमार – गृह और कार्मिक, निगरानी विभाग,
@ डिप्टी सीएम : सुशील कुमार मोदी – वित्त, वाणिज्य, वन और IT विभाग,
@ रमेश ऋषिदेव – SC/ST विभाग
@ पशुपति कुमार पारस – पशुपालन विभाग
@ कपिल देव कामत – पंचायती राज विभाग
@ दिनेश चंद्र यादव – लघु सिचांई और आपदा प्रबंधन विभाग
@ विनोद कुमार सिंह – खान एवं भूतत्व
@ मदन सहनी – खाद्य एवं उपभोक्ता
@ कृष्ण कुमार ऋषि – कला एवं संस्कृति
@ संतोष निराला – परिवहन विभाग
@ राणा रणधीर सिंह – सहकारिता विभाग
@ फिरोज अहमद – अल्पसंख्यक और गन्ना विभाग
@ शैलेश कुमार – ग्रामीण कार्य विभाग
@ सुरेश शर्मा – नगर विकास विभाग
@ विजय सिन्हा – श्रम संसांधन विभाग
@ जय कुमार सिंह – उद्योग विभाग
@ प्रमोद कुमार – पर्यटन विभाग
@ कृष्ण नंदन वर्मा – शिक्षा विभाग
@ श्रवण कुमार – संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास विभाग
@ रामनारायण मंडल – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
@ विजेन्द्र यादव – ऊर्जा, उत्पाद विभाग
@ प्रेम कुमार – कृषि विभाग
@ नंद किशोर यादव – पथ निर्माण विभाग
@ कृष्ण नंदन वर्मा – शिक्षा विभाग
@ विनोद नारायण झा – पीएचईडी विभाग
@ ललन सिंह – जल संसाधन और योजना
@ महेश्वर हजारी – भवण निर्माण विभाग
@ मंजू वर्मा – समाज कल्याण