अच्छे अच्छे सिंगर्स की नींद उड़ जाएगी, इस पेंटर की आवाज सुनकर(Video)
आजकल सोशल मीडिया पर तमाम कलाकार अपनी अपनी पहचान बनाने की होड़ में लगे हैं लेकिन इस शख्स की पहचान बनाने के लिए इसकी आवाज ही काफी है। हाथ में माइक नहीं बल्कि पेंटिग्स के सामान, खाली पड़े डिब्बों को अपनी उंगलियों से छूकर तार तार कर देने वाले इस शख्स की आवाज सुनकर कई बड़े बड़े सिंगर्स की नींद उड़ सकती है।
आवाज में जितना दर्द है उतनी ही शिद्दत से ये शख्स गाने को गा भी रहा है। ये गाना ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म से है। इस गाने को असली आवाज देने वाला सिंगर असल में ये पेंटर ही है। सुनिए इसका गाना..
ये वीडियो फेसबुक के ‘इंडिया अलाइव’ पेज से लिया गया है।