तलाकशुदा महिला को निर्मम यातना
सुनसरी के दुहबी ८ सोनापुर की २६ वर्षीय तलाकशुदा सैरा खातुन को मुस्लिम पंचायत द्वारा निर्मम यातना दिया गया है .
तलाक के बाद पुनः शादी करने की वजह से मुस्लिम पंचायत ने सैरा खातुन के शरीर पर ईटे रखकर १२ घंटों तक कठोर सजा दी है .
मिली जानकारी के अनुसार सैरा खातुन को उनके पति ने तलाक देने के बाद उन्होंने स्वेच्छा से अपने ही देवर से शादी की है .