सरकारी वार्ता टोली और अनशनरत प्रा डॉ गोविन्द केसी पक्षो के बीच होंगें आज वार्ता
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अगस्त ।
सरकारी वार्ता टोली और अनशनरत प्रा डॉ गोविन्द केसी पक्षो के बीच आज के लिए बुलाई गई हैं । सोमबार को हुई वार्ता बिना किसी निश्कर्ष के समाप्त हुई थी ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
कल हुई वार्ता में चिकित्साशिक्षा विधेयक के बिषय में सम्बन्धित मंत्री और संसदीय समिति के बीच अधिक बिचारबिमर्श करने की समझदारी हुई थी ।
केसी पक्ष की वार्ता टोली के सदस्य डॉ अभिषेकराज सिंह कहा की डॉ के सी द्धारा कि गई मागों पर कोई चर्चा नही कि गई थी इसलिए आज के लिए बुलाई गई हैं । कल की बैठक को आज के लिए स्थगीत किया गया था ।
चिकित्सा शिक्षा विधेयक पारित लगायत चिकित्सा शिक्षा में सुधार की माग करतें हुए डॉ केसी गत ९ गते से शिक्षण अस्पताल महाराजगन्ज में आमरण अनशन पर बैठे हैं ।