एमाले से सतर्क रहने की अावश्यकता : प्रम देउवा
१९ सावन, काठमाडौं ।
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि नेकपा एमाले से हमे सर्तक हाेना हाेगा । एमाले पहाडी अाैर माधेशी में विभेद करने की काेशिश कर रहा है इसलिए हमें एमाले से सर्तक रहने की अावश्यकता है ।
दाे नम्बर प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता समूह काे गुरुबार जनकपुरधाम में सम्बोधन करते हुए प्रम ने कहा कि सदियाें से मिलकर रहने वाले मधेशी अाैर पहाडी काे राष्ट्रीयता के नाम पर एमाले अलग करने की काेशिश कर रहा है उससे हमें सर्तक रहना हाेगा । उन्हाेंने कहा कि पहले अाैर दूसरे चुनाव मे अान्तरिक कारणाें से काँग्रेस हारी है लेकिन अब उसमें सुधार कर हमे पहला पार्टी बनना है । हम मधेश की माँग भी सम्बाेधित करेंगे अाैर संविधान संशाेधन भी हाेगा ।
प्रधानमन्त्री देउवा ने अाश्वासन दिया कि अागामी हाेने वाली भारत यात्रा में हुलाकी राजमार्ग निर्माण के लिए भारतीय पक्षा से बात कर के इसे तीव्रता प्रदान की जाएगी ।