वेंकैया नायडू चुने गये भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति
*नई दिल्ली {मधुरेश प्रियदर्शी}*–
एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू को भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। श्री नायडू को कुल 516 मत मिले जबकि विपक्ष के प्रत्याशी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी को मात्र 244 मत पर ही संतोष करना पड़ा। आज के इस चुनाव में कुल 771 मत पड़े जिसमें 11 मत अवैध घोषित कर दिये गये। श्री नायडू भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति के कार्यकाल को संभालेंगे। इनसे पहले हामिद अंसारी लगातार दो बार उपराष्ट्रपति रहे थे। यह पहली बार है जब भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद पर आर एस एस से जुड़े व्यक्ति आसीन हुए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संघ से काफी पुराना नाता है और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी छात्र जीवन में संघ से जुड़ गए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं। गौरतलब है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा था, ‘आजाद भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार है जब भारत के सभी सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर एक ही विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति आसीन हैं।