सैमसंग गैलेक्सी जे ७ मैक्स नेपाली बाजार में
श्रावण २४ , काठमान्डू ।
सामसुङ इलेक्ट्रोनिक्स सैमसंग गैलेक्सी जे ७ मैक्स मोबाइल नेपाली बजार में लेकर अायी हैं । नेपाल में सर्वाधिक लोकप्रिय स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे सिरिज के अन्तर्गत अतिरिक्त विशेषता के साथ सैमसंग गैलेक्सी जे ७ मैक्स बाजार में लाने की जानकारी सैमसंग नेपाल के प्रमुख प्रणयरत्न स्थापित ने दी हैं । इसमें फिङ्गर प्रिण्ट सेन्सर और फेस रिकग्निशन, चार जीबी रैम तथा ३२ जीबी आन्तरिक मेमोरी अादि विशेषताएँ हैं ।
जे ७ मैक्स में फ्लैश सहित १३ मेगापिक्सल क्षमता का फ्रण्ट कैमरा , एफ १.९ का लेन्स , १३ मेगापिक्सल का दूसरा प्रमुख कैमरा , एफ १.७ का दूसरा लेन्स प्रयोग किया गया हैं। इस तरह की सुविधा इस से पहले सामसुङ के एक शिप मोबाइल में ही उपलब्ध था । इस में प्रयोग किया गया लेन्स से कम उजाले में भी उत्कृष्ट फोटो तथा सेल्फी खींच सकते हैं ।
वर्तमान में काले तथा सुनहले रंग में उपलब्ध ग्यालेक्सी जे७ म्याक्स का बाजार मूल्य २८ हजार २ सौ ९० रुपये की जानकारी स्थापित ने दी ।
सामसुङ नेपाल ने नेपाल टेलिकम के साथ सहकार्य करके ग्यालेक्सी जे७ म्याक्स ग्राहकों को ७ महीना तक प्रति महीना १ जीबी के दर से निःशुल्क डाटा तथा निःशुल्क सिमकार्ड देने की सुविधा उपलब्ध की गई हैं । स्थापित के अनुसार निःशुल्क सिमकार्ड सामसुङ ब्राण्ड शप के द्वारा ही प्राप्त कर सकते हैं ।