राष्ट्रपति भण्डारी और सभामुख घर्ती के बीच मुलाकात, इन विषयों पर हुअा विचारविमर्श
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अगस्त ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी के साथ सभामुख ओनसरी घर्ती ने आज मुलाकात की हैं ।
राष्ट्रपति कार्यालय शीतलनिवास में आज उनके बीच हुई मुलाकात में समसामयिक राजनीतिक विषय, संसदीय गतिविधि लगायत के विषयों पर बिचारबिमर्श हुवा ये जानकारी सभाुमख घर्ती के पे्रस संयोजक वासुदेव शर्मा ने दी ।
मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने सदन में प्रस्तुत विभिन्न विधेयकों की स्थिति के बिषय में जानकारी ली ।