जनता तक न्याय पहूँचाने के कार्य में लगा हुवा हुँ : प्रधानन्यायधीश पराजुली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अगस्त ।
प्रधानन्यायाधीश गोपाल पराजूली ने कहा की सुप्रीम कोर्ट अपनी पद्धती और प्रणाली में सुधार करतें हुए जल्द से जल्द मुकदमे का फैसला करने की तयारी कररही हैं ।
उच्च अदालत बार और जिला अदालत बार एशोसीयसन पोखरा द्धारा संयुक्त रुप में आज आयोजीत कार्यक्रम में प्रधानन्यायाधीस पराजूली ने कहा की जल्द से जल्द जनता तक न्याय पहूँचाने के कार्य में कानुन व्यवसायीयों की भूमीका अति हि महत्वपूर्ण होगी ।