Thu. Mar 28th, 2024



*चंडीगढ़ {मधुरेश प्रियदर्शी}– डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने का बाद पंजाब में भी हिंसा भड़क उठी है। डेरा प्रमुख के समर्थक ब़ड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा में हिंसा पर उतर आए हैं।

डेरा समर्थकों ने पंजाब के मलोट और बलुयाणा रेलवे स्टेशनों के आग के हवाले कर दिया है। मलौट के बुरज गांव में एक पेट्रोल पम्प को भी आग के हवाले कर दिया है। हरियाणा और चंडीगढ़ से सटे सीमावर्ती जीरकपुर में उपद्रव कर रहे डेरा समर्थकों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जीरकपुर से शिमला जाने वाले मार्ग पर कई वाहनों काे आग के हवाले कर दिया। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल (टाइम्स नाउ) की ओवी वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालांकि पुलिस द्वारा हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब के बठिंडा, मानसा, फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंजाब सरकार के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पंजाब में भी सेना को अलर्ट कर दिया गया है।

 

-डेरा प्रमुख को एयरलिफ्ट कर रोहतक जेल ले जाया गया, राजनाथ सिंह ने सीएम से की बात

 

-मानसा में इनकम टैक्स दफ्तर आग के हवाले

 

-बरनाला में डेरा प्रेमियों ने लगाई आग

 

-मुक्तसर में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़

 

– दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची डेरा की आग, 7 जगहों पर हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील

 

– गाजियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने बस में लगाई आग

 

-बाबा राम रहीम मामलाः पीएमओ ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट



About Author

यह भी पढें   2024 का पहला चंद्रग्रहण आज आइए जानें सूतक लगेगा या नहीं
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: