मुक्त कमैया का व्यवस्थापन इसी वर्ष किया जाएगा : भूमिसुधार मंत्री दहित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ अगस्त ।
भूमिसुधार तथा व्यवस्थामन्त्री गोपाल दहित ने कहा की पुनःस्थापना होने को बाकी सभी मुक्त कमैया का इसी आर्थिक वर्ष के अन्दर उचित व्यवस्थापन किया जाएगा ।
राष्ट्रिय मुक्त हलिया समाज महासंघ लगायत अन्य संघ–संस्थाओं द्धारा आज काठमाडू में आयोजीत कार्यक्रम में मन्त्री दहित ने कहा की मुक्त घोषित कमैया, हलिया, हरवाह–चरवाह और कमलरी समेत बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के अभियान में वे हमेशा साथ रहेंगे ।
Loading...