राप्रपा के विभाजन में सत्तारूढ दलों का ही हाथ हैं : सांसद दिलानाथ गिरि
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ अगस्त ।
संसद की दूसरी बैठक में सभामुख स समय लेकर राप्रपा के सांसद दिलनाथ गिरि ने पार्टी का विभाजन नियोजित तौर पर किए होने की बात कही ।
राप्रपा के विभाजन में सत्तारूढ दलों का ही हाथ होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नए दल पंजीकरण के लिए केंद्रीय समिति में आवश्यक ४० फीसदी सदस्य भी पूरा न करने के बावजूद निर्वाचन आयोग ने भी हौव्वा के आधार पर दल पंजीकरण कर दिया ।
Loading...