भारत दौरे क्रम में संविधान संशोधन के बात बोलना अनुचित : अध्यक्ष विजुुक्छें
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ अगस्त ।
नेपाल मजदूर किसान पार्टी के अध्यक्ष नारायणमान बिजुक्छे ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी समय में सम्पन्न करता हैं तों प्रदेश और केन्द्र के चुनावों को एक साथ सम्पन्न किया जासक्ता हैं ।
आज भक्तपुर नगरपालिका द्धारा आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही । भारत दौरे क्रम में संविधान संशोधन को लेकर प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा की अभिव्यक्ति को उन्होंने अनुचित बताया ।
Loading...