प्रदेश नं. २ चुुनाव : सभी स्थानिय तहों में अधिकारियों नें किया कार्यलय संचालन, चुुनावी गतिविधी तेज
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ अगस्त ।
आश्विन २ गते को होने जा रहे स्थानीय चुनाव के लिए प्रदेश नंबर २ की सभी नगरपालिकाओं और गाँवपालिकाओं में आज से निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय संचालित हुए हैं ।
प्रदेश नंबर २ के आठ जिÞलों पर्सा, बारा, रौतहट, सर्लाही, महोत्तरी, धनुषा, सिरहा और सप्तरी में सभी स्थानीय तहों में निर्वाचन कार्यालयों के स्थापित होने के साथ ही चुनावी गतिविधि और तेजÞ हो गई है ।
Loading...