Thu. Mar 28th, 2024

धादिङमे डेंगु नियन्त्रणके लिए २० समुहोमे स्वास्थ्यकर्मी सहित की टोली परिचालन

महोत्तरी मे डेंगु नियन्त्रण के लिए सर्च एण्ड डिस्ट्रोय कार्यक्रम सुरु




असोज १८ गते ÷ काठमाण्डौ ,
महोत्तरी जिल्लाके बर्दिवास नगरपालिका क्षेत्रमे केवल दो दिन पहले कुछ लोगोमे डेंगु बिमारीकी संक्रमण होने कारण इस क्षेत्रमे डेंगु बिमारीकी संक्रमणसे बिमारीयोकी संख्यामे तिब्र रुप से बृद्धि होनेके कारण आज बुधवार से महोत्तरी जिलेमे सर्च एण्ड डिस्ट्रोय कार्यक्रम सुरु हुआ है । ३९ लोगोमे डेंगु रोगकीे संक्रमण दिखाई देनेकै बाद स्वास्थ्यकर्मीयो की टोलीने बर्दिवास नगरपालिका क्षेत्रमा उस कार्यक्रमको सुरु किया हैै । जिला स्वास्थ्य कार्यालय महोत्तरीके अगुवाईमे सुरक्षाकर्मी लगायत विभिन्न सरोकार राखने वाले निकायो सहितके टोलीद्वारा वो सर्च एण्ड डिस्ट्रोय कार्यक्रम सञ्चालन किया गया जिला स्वास्थ्य कार्यालय महोत्तरीने जानकारी दी ।
डेंगु बुखार एडिस जातके मच्छडके काटने से फैलने वाला एक तरिकेका एक दुसरेमे फैलने वाला बिमारी है जिला स्वास्थ्य कार्यालय महोत्तरीके प्रमुख डाक्टर नागेन्द्र यादवने बताया है । उन्होने डेंगु बिमारीके प्रकोपको नियन्त्रण तथा रोकथाम करनेके लिए बर्दिवास नगरपालिका क्षेत्रमे रहे गड्डे मुदनेका काम तिब्र रुप से हो रहा है । पानी जमे हुए जगहेपे मच्छड बहोत होनेके कारण डेंगुकी बीमारी फैलनेकी संभावना अधिक होती है । इस लिए पानी जमे हुए गड्डेकी खोजतलास करके मच्छड नष्ट करनेकी कार्यको तिब्रता दिया गया डाक्टर यादवने बताया । बर्दिवासके स्थानीय लोगोमे मात्र २६ ब्यक्तियोको और धनुषा तथा सिन्धुली जिलेके १३ ब्यक्तियो मे डेंगुकी बीमारी दिखाई देनेके बाद जिला स्वास्थ्य कार्यालय महोत्तरीने डेंगु बीमारी नियन्त्रण तथा रोकथामके लिए वो सर्च एण्ड डिस्ट्रोय कार्यक्रम संचालन किया है ।
उसी तरह धादिङ जिलाके धादिङबेँसी साथ साथ आसपासके क्षेत्रमे डेंगुकी बिमारी फैलकर महामारीका रुप लेने लगि तो उस क्षेत्रमा स्वस्थ्यकर्मी सहितकी २० समुहोकी टोली परिचालन किया गया है । महामारी नियन्त्रण विभागके टोली और जिला स्वास्थ्य कार्यालय धादिङ सहितके सरोकार रखनेवाले निकायो की संयुक्त बैठकसे डेंगुकी बीमारी नियन्त्रण तथा रोकथामके लिए २० समुहोमे स्वस्थ्यकर्मीयो की टोली परिचालन करनेका निर्णय किया गया जिला स्वास्थ्य कार्यालय धादिङके प्रमुख महेश्वर श्रेष्ठने बताया । एक हप्तेके समयमे डेंगुकी बिमारीके २० से अधिक लोगोका जिलामे उपचार नहोनेके कारण काठमाडौँ भेजा गया जिला स्वास्थ्य कार्यालय धादिङने जानकारी दी ।



About Author

यह भी पढें   धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: