सीमा शुल्क सदन ने की ब्यापारियों के साथ बैठक
माला मिश्रा, बिराटनगर
बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मीरगंज पुल के कारण आयात निर्यात में हो रहे परेशानी को ले सीमा शुल्क सदन परिसर में एक बैठक उपायुक्त पवन कुमार के मौजूदगी में आयोजित की गयी । बैठक में आयातकों ,निर्यातकों , किलियरिंग एजेंट व ब्यापारी मौजूद थे । उपायुक्त ने बैठक में शामिल लोगों को बताया कि पुल की क्षमताअनुसार 20 टन लोडेड वाहनों को आवाजाही , खाली वाहनों की आवाजाही पर छूट , 20 टन से अधिक लोडेड ट्रक को भीमनगर नाका होकर आवाजाही करने से अवगत कराया । उन्होंने यह भी बताया इस दौरान पुल का मरम्मत कार्य भी चलता रहेगा ।लगभग 3 माह बाद जब पुल पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगा तो इस रास्ते पूर्व की भांति भारी वाहनों का भी परिचालन शुरू कर दिया जाएगा । उपायुक्त ने ब्यापारियों, निर्यातकों को आईजीएसटी रिफंड के विषय में जानकारी दी । बैठक में उपायुक्त के अलावा कस्टम अधिकारी क्रमशः जी एन पांडे , एस के रमण ,अजित कुमार सिन्हा,अशोक कुमार ,एस के दास ,रामजीत कुमारी ,किशोर कुमार मेहता ,सुशील कुमार , विकास कुमार के अलावा ब्यापारी प्रतिनिधि रामउदगार यादब ,लक्ष्मण यादब ,नरेश यादब ,राजनंदन यादब ,भरत यादब ,सुधीर सिंह ,कैलू यादब ,आर के गिरी ,एस के चौधरी आदि उपस्थित थे ।।