अब की प्रधानमन्त्री गगन नहीं, मैं हूँः विश्वप्रकाश शर्मा
झापा, २९ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस के नेता तथा झापा क्षेत्र नं. १ से प्रतिनिधिसभा के उम्मीदवार विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा है कि अब कांग्रेस में युवा नेता नेतृत्व में आना चाहिए । कांग्रेस नेता गगन थापा की एक अन्तरवार्ता पर संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘अब की प्रधानमन्त्री गगन नहीं मैं हूँ, क्योंकि जब मैं नेविसंघ के अध्यक्ष था, उस समय गगन महमन्त्री थे ।’ उनका कहना है कि उनको प्रधानमन्त्री बनने के लिए गगन थापा की सहयोग भी चाहिए । बुधबार झापा में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में बोलते हुए नेता शर्मा ने यह बात बताया है ।
नेता शर्मा ने आगे कहा– ‘अब हमारे पुराने नेता को विश्राम लेना चाहिए । देश युवा पुस्ता को हस्तान्तरण करना होगा । यही बहस एमाले और माओवादी के भीतर भी होना चाहिए ।’ शर्मा ने कहा कि निर्वाचन के बाद नेपाली कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है । शर्मा ने आगे कहा– ‘संविधान जारी नेपाली कांग्रेस के ही नेतृत्व में हुआ है । देश की विकास भी कांग्रेस के ही नेतृत्व में सम्भव है ।’