उम्मीदवारों, कर्मचारियों और मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है : प्रम देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ नोभेम्बर ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने उम्मीदवारों, कर्मचारियों और मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर बताया । आज कैलाली की धनगढ़ी में सात नंबर प्रदेश स्तरीय निर्वाचन सुरक्षा गोष्ठि का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने ये बात कही ।
उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण, मर्यादित और भयरहित वातावरण में संपन्न करने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने का सुरक्षा निकाय प्रमुखों को निर्देश दिया ।
इससे पूर्व कैलाली कैलाली की ही लम्की में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने कहा आसन्न प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा चुनाव संविधान के पूर्ण क्रियान्वयन और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है ।