आखिर लिङदेन ने हरा दिया सिटौला को
झापा, १० दिसम्बर । झापा–३ से प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए राप्रपा नेता राजेन्द्र लिङ्देन विजयी हुए हैं । कांग्रेस नेता कृष्णप्रसाद सिटौला को पराजित करते हुए लिङ्देन विजयी हुए हैं । लिङ्देन ने ४४६१४ मत प्राप्त किए हैं और सिटौला ने ३११७१ मत प्राप्त किए हैं । नेपाली कांग्रेस ने शुरु में सिटौला को समानुपातिक सूची में पञ्जीकृत किया था । लेकिन सिटौला ने जोरजबरस्ती कर प्रत्यक्ष चुनाव लड़ने का फैसला किया था । लिङ्देन को बाम गठबंधन ने भी साथ दिया था ।