हिमालयन हाइड्रो एक्स्पो मेला की तैयारी तीव्र
काठमाडौं–१३ दिसम्बर
काठमाडौं के भृकुटीमण्डप में हाेने वाले हाइड्रो एक्स्पो की तैयारी तीब्र गति मे है । स्वतन्त्र उर्जा उत्पादकाें की सँस्था नेपाल र एक्स्पो एन्ड इभेन्ट म्यानेजमेन्ट सर्भिस प्रालि द्वारा आयोजित हाेने वाली हिमालयन हाइड्रो एक्स्पो की तैयारी ७५ प्रतिशत तक हाेने की जानकारी अायाेजक ने दी है ।
आगामी पुस २१ गते से २३ गते तक चलने वाला इस मेला काे नेपाल सरकार राष्ट्रिय योजना आयोग, उर्जा मन्त्रालय, जनसंख्या तथा वातावरण मन्त्रालय का संरक्षकत्व प्राप्त है ।
एक्स्पो अवधि में हाइड्रो पावर के मुख्य विषय में तीन सेमिनार की आयोजना के साथ ही युवा पीढी काे ध्यान में रखकर हाइड्रो पावर क्षेत्र में अभिरुची रखने वालाें के लिए आकर्षित एवम् प्रोत्साहित करने वाले हाइड्रोसम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम आयोजना करने की जानकारी इभेन्ट म्यानेजमेन्ट सर्भिस प्रालि के प्रबन्ध निर्देशक विजयसागर प्रधान ने दी है । हाइड्रो पावर सम्बन्धी उत्पादन अाैर सर्भिस के बिकास सम्बन्धी प्रतिस्पर्धा करा कर विद्यार्थी अाैर नया आविष्कार करने वालाें के बीच उत्कृष्ट का चयन कर प्रथम हाेने वाले काे ५० हजार रुपैया से अधिक बढी तथा द्वितीय अाैर तृतीय के साथ ही अन्य काे सान्त्वना पुरस्कार प्रदान करने की जानकारी भी प्रबन्ध निर्देशक प्रधान ने दी ।
राष्ट्रिय तथा अन्तर्राष्ट्रियस्तर के हाइड्रो पावर के कम्पनी के प्रतिनिधि एक्स्पो में सहभागी हाेंगे ।
एक्स्पो में हाइड्रो पावर निर्माता, हाइड्रो पावर का सामान उत्पादक, सप्लायर्स, डिजाइनर्स, कन्सलट्यान्ट, इन्स्योरेन्स कम्पनी, लगानीकर्ता अाैर बैंक÷वित्त कम्पनियाें की सहभागिता अाैर सभी अपने बाजार बिस्तार के साथ ही अनुभव आदान प्रदान करने का मुख्य केन्द्र बनने का विश्वास स्वतन्त्र उर्जा उत्पादक संघ (ईपान) के अध्यक्ष शैलेन्द्र गुरागाईं ने व्यक्त किया ।
एक्स्पो में चीन, भारत, नर्वे, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, अस्ट्रिया, बुल्गेरिया, चेक रिपब्लिक अादि देश के कम्पनी की सहभागिता रहने की जानकारी इपान के अध्यक्ष गुरागाई ने दी ।
नेपाल सरकार को ७ वर्ष में १७ हजार मेगावाट विद्युत् उत्पादन करने के लक्ष्य में यह मेला सहयोग करेगा यह विश्वास आयोजकाें काे है ।