बन्द सूची में शामिल नाम काे यथास्थान रखा जाएगा : चुनाव अायुक्त यादव
काठमान्डाै १३ दिसम्बर
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त अयोधीप्रसाद यादव ने कहा है कि दलाें काे समानुपातिक की अाेर से बन्द सूची में शामिल उम्मीदवाराें के नाम काे ही क्रमशः अनुसार रखना हाेगा ।
बुधबार राजधानी में आयोजित विशेष साक्षात्कार में प्रमुख आयुक्त यादव ने कहा,‘दल द्वारा आयोग में जमा किए गए बन्द सूची अनुसार ही क्रमशः पहले, दूसरे अाैर तीसरे क्रम में शामिल नाम काे ही प्राथमिकता दी जाएगी, सभी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए भी दलाे काे इसे अनिवार्य रूप में लेना हाेगा ।’ उन्हाेंने स्पष्ट कहा कि समानुपातिक में बन्द सूची के नामकाे उपर नीचे नहीं किया जाएगा ।