दमक में निर्माण हो रहा है– विश्व में ही सबसे बड़ा बुद्ध–मुर्ति
झापा, १७ दिसम्बर । झापा जिला स्थित दमक नगरपालिका–३ में विश्व में ही सबसे बड़ा बुद्ध–मुर्ति निर्माण होने जा रहा है । दमक नगरपालिका के अनुसार इसके लिए कागजी काम हो रहा है । आज प्रकाशित अन्नपूर्ण दैनिक के अनुसार प्रस्तावित बुद्ध मुर्ति ५४२ फिट लम्बा रहेगी ।
एमाले अध्यक्ष केपीशर्मा ओली प्रधानमन्त्री रहते वक्त दमक में औद्योगिक पार्क और बुद्ध–मुर्ति निर्माण संबंधी निर्णय हुआ था । उसी निर्णय के अनुसार विश्व में ही सबसे बड़ा बुद्ध मुर्ति निर्माण के लिए काम हो रहा है । दकम नगरपालिका के कार्यकारी अधिकृत युवराज दाहाल ने कहा है कि मुर्ति के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहण में समस्या हो रहा है । दाहाल के अनुसार प्रदेश और संघीय संसद् निर्माण होने के बाद बन मन्त्रालय मातहत की जमीन अधिग्रहण कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की तैयारी है ।
मुर्ति और पार्क निर्माण के लिए २५६ बिघाह जमीन आवश्यक है । कूल लगात १५ अर्ब ७५ करोड अनुमान किया गया है । मुर्ति स्थापना के लिए चीन, ताइवान और कोरिया ने उत्सुकता दिखाई है ।