Thu. Apr 18th, 2024

नेपालगञ्ज,(बाके) पवन जायसवाल ।
बाके जिला में बाढ प्रभावित परिवारों के लियें डुडुवा गाव“पािलका वार्ड नं. २ और राप्तीसोनारी गाउपालिका वार्ड नं.७ फत्तेपुर में“ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में २ हजार से अधिक स्थानीयबासी लोगों ने लाभान्भित हुयें है ।



एस.ओ.एस.बालग्राम नेपाल की आपत्कालिन सहायता कार्यक्रम अन्र्तगत एस.ओ.एस.बालग्राम सुर्खेत और मध्यपश्चिमाञ्म क्षेत्रीय अस्पताल सुर्खेत के संयुतm आयोजन में सम्पन्न निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बाढ प्रभावित परिवारों के लियें डुडुवागाउ“पािलका वार्ड नं. २ श्री पशुपति माध्यमिक बिद्यालय नौरीगौढी में पौष १ गते शनिवार को सञ्चालित शिविर में होलिया, खडैचा, सन्तलिया, चौफेरी, उत्तरबाणी बेतहनी, दक्षिणबाणी बेतहनी, पिपरहवा, अमृतपुर्वा, दासपुर्वा, जाफरपुर्वा, बनकट्टी, हलबलडोली, उचवा, लगायत जगाह के स्थानीय बासिन्दा लोग शिविर में महिलाए“ ६ सौ ३२ और ४ सौ ६८ पुरुष करके ११ सौ लोग प्रत्यक्ष रुप में लाभान्भित हुयें है । इसी तरह राप्तीपार की राप्तीसोनारी गाव“पालिका के फत्तेपुर वार्ड नं.–६ और ७ अमर ज्योति आधारभूत बिद्यालय में पौष २ आइवार को सम्पन्न निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लालपुर झगडिया, पहाडीपुर्वा, सहियापुर, गेंदवा, भरथा, सोनपुर्वा जस जगाह से स्थानीय बासिन्दा लोग प्रत्यक्ष रुप में लाभान्भित हुयें है । जिस में ५ सौ ६३ लोग महिलाए“ और पुरुष ३ सौ ८९ करके ९ सौ ५३ लोग स्वास्थ्य उपचार कराया और वो लोगों को निःशुल्क दवाई भी बितरण किया गया था ।
डुडुवा गाव“पालिका में निःशुल्क शिविर में ३ सौ ७४ लोगों की जनरल स्वास्थ्य, २ सौ ३८ बालरोग, १ सौ ४० नशा और हाड, २ सौ ७२ लोगों की आ“ख ३१ लोग घात और ४५ स्त्रीरोग सम्बन्धी परामर्श दिया गया था ।
इसी तरह फतेपुर में आ“ख और स्त्रीरोग सम्बन्धी बिमारी ४ सौ ५ लोग रहें थे । इसके बाहेक छाला सम्बन्धी बिमारियों की संख्या अधिक रही थी ।
वह निःशुल्क शिविर में मध्य पश्चिम क्षेत्रीय अस्पताल सुर्खोत के सुपरीटेन्डेन्ट डा. डम्बर बहादुर खड्का नेतृत्व की टोली ने स्वास्थ्य परिक्षण किया था । जिस में ११ लोग में बिशेषज्ञ मेडिकल अफिसर, हेल्थ असिस्टेन्ट और ५ नर्स की सहभागिता रही थी । उसी अन्र्तगत बालरोग बिशेषत्र में डा. नवराज के.सी, रास्त्री रोक बिशेषत्र केशर के. एन पौडेल, फिजिसियन, मुक्ति रानाभाट, निरज कुमार देव डेन्टल, धमेन्द्र राजबंशी, चुडामणि नेपाल, नवनित रौनियार लगायत लोगों की सहभागिता में शिविर सम्पन्न हुआ था ।
शिविर में एसओएस बालग्राम सुर्खेत के निर्देशक मुकुन्द कुमारी गिरी, नायब निर्देशक सुशील मणि ज्ञवाली, काउन्सलर निराजन शाही, श्याम क्षेत्री, नवराज केसी तथा एसओएस युवालय नेपालगञ्ज के नायब निर्देशक तुलाराम बिश्वास, मीना तुलाधर, लक्ष्मण कार्की, लक्ष्मण खनाल जैसे २० लोग एसओएस युवालय के कै भाई बहेनों की सक्रिय सहभागिता रही थी ।
वह कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग के लिये एसओएस स्वास्थ्य केन्द्र बर्दिया के राकेश भतm प्रधानाङ, कमला पंगेनी, राम किशोर थारु, प्रकाश शाही तथा मध्य पश्चिम क्षेत्रीय अस्पताल सुर्खेत के ल्याब तथा फर्मासिष्टन की सहयोग में दवाई बितरण, खून की जा“च किकया गया था । कार्यक्रम में एसओएस आपलकालिन सहायता कार्यक्रम नेपाल के प्रमुख गोपाल घिमिर ने निरीक्षण किया था । एसओएस बालग्राम सुर्खेत के निर्देशक मुकुन्द गिरी की लिडर सिप में शिविर सम्पन्न हुआ था । शिविर में वडा प्रमुख, बिद्यालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार कुर्मी, सदस्य मेघनाथ चौधरी और स्कूल के प्रचार्य, स्वयम्सेवी लोगों की सहयोग रही थी इसी तरह बर्दिया जिला की गुलरिया नगरपालिकाा वार्ड नं.–९ रतनापुर और बार बर्दिया नगरपालिका की कुम्हरा गाव“ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ था एसओएस युवालय नेपालगञ्ज के नायब निर्देशक तुलाराम बिश्वास ने बताया ।



About Author

यह भी पढें   रामनवमी के अवसर पर जुबान छेदकर शक्तिपीठ माता बागेश्वरी मन्दिर की दर्शन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: