सरकार राजधानी तय नही करेगी

सरकार प्रदेश की अस्थायी राजधानी तय नहीं करेगी । प्रदेश राजधानी की माँग करते हुए देश के विभिन्न जगहाें पर अान्दाेलन हाेने के कारण सरकार ने यह निर्ण लिया है । मन्त्रिपरिषद् बैठक ने प्रदेश प्रमुख मात्र नियुक्त करने की तैयारी की है । आज के नयाँ पत्रिका में यह खबर है ।
प्रदेश राजधानी की मा पर देश भर में आन्दोलन हाेने अाैर एमाले–माओवादी के असहयाेग के कारण अस्थायी राजधानी निर्धारित नही कर पाने के निष्कर्ष में सरकार पहुँची है कानुनमन्त्री यज्ञबहादुर थापा ने यह जानकारी दी । सोमबार हाेने वाले मन्त्रिपरिषद् बैठक में प्रदेश प्रमुख मात्र नियुक्त किया जाएगा।
वाणिज्यमन्त्री मीनबहादुर विश्वकर्मा के अनुसार सरकार सात प्रदेश के प्रमुखाें का अस्थायी कार्यालय काठमाडौं में रखने की तैयारी की है । प्रदेश सभा सदस्य काठमाडौं में ही शपथग्रहण करेंगे । उसके बाद प्रदेश सभा खुद प्रदेश की राजधानी तय करेगी ।