नेपाल–भारत संबंध हम लोगों की बस में नहीं हैः अनिल झा
काठमांडू, २८ जनवरी । नेपाल–भारत संबंध हम जैसे पोल्टिकल नेता तथा पार्टी द्वारा बनाया गया संबंध नहीं है । सदियों से जारी यह संबंध जनता–जनता बीच के है । क्योंकि सामाजिक, सांस्कृतिक तथा भाषिक संबंध राजनीतिक संबंध से मजबुत होता है । इसीलिए मेरे खयाल में नेपाल–भारत संबंध हम जैसे पोल्टिसियन के बस में नहीं है ।
आज भारत तीव्र आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़ रहा है, आर्थिक वृद्धदर उच्च है । हमारे पड़ोसी देश इस तरह आगे बढ़ रहा है तो नेपाल को उससे कुछ सिखना जरुरी है । भारत के प्रति आक्रोश व्यक्त करने से कुछ नहीं होगा । भारत की आर्थिक विकास नेपाल को भी प्रभावित करता है । इसीलिए उसका लाभ हमें लेना चाहिए ।
(भारत के ६९वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर नेपाल भारत मैत्री समाज द्वारा काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त विचारों का संपादित अंश)