जब तक संविधान संशोधन नहीं होगा, तब तक संघर्षः महतो
भक्तपुर, ३० जनवरी । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) के नेता राजेन्द्र महतो ने कहा है कि राजपा के लिए आज भी संविधान संशोधन प्रमुख मुद्दा है । भक्तपुर में सोमबार आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘जब तक संविधान संशोधन के लिए प्रमुख राजनीतिक दल प्रतिबद्ध नहीं होगे, तब तक राजपा सरकार निर्माण संबंधी किसी भी मुद्दा में बहस करने के लिए तैयार नहीं है ।’
नेता महतो को मानना है कि एमाले सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, अब उसकी ओर से संविधान संशोधन के संबंध में अपनी धारणा सार्वजनिक होनी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि संविधान संशोधन न होने तक किसी भी गठबंधन से निर्मित सरकार में राजपा जानेवाली नहीं है । उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन न होने तक संघर्ष जारी रहेगा ।
