Thu. Mar 28th, 2024

विदेश सेवा के अधिकारियों ने किया आईसीपी का अवलोकन फ़ोटो फिचर सहित



माला मिश्रा बिराटनगर, भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु  अधिकारियों को  बिराटनगर के भारतीय दूतावास  केम्प कार्यालय प्रभारी नीरज कुमार जयसवाल के नेतृत्व में  नवनिर्मित इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट का अवलोकन कराया गया । इस मौके पर प्रशिक्षु  अधिकारियों को  कस्टम और आईसीपी के कार्यशैली का जानकारी के अलावा  इंडो नेपाल के बीच होनेवाला व्यपार के संबंध में जानकारी दी गयी । इस मौके पर दूतावास प्रभारी  श्री जयसवाल ने बताया  भारतीय विदेश सेवा  के नवनियुक्त अधिकारी प्रति वर्ष प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न देशों का दौड़ा करते है , सभी 10  नवनियुक्त अधिकारी 2017 बैच  के है जो नेपाल दौड़ पर है इनलोगो को काठमांडू , धरान ,बिराटनगर  सहित अन्य इलाकों  में जहाँ भारत सरकार के सहयोग से  संस्थान चल रही है या निर्माणधीन है इसके संबंध में  अवलोकन कराकर  जानकारी उपलब्ध कराया गया  इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारीगण  मनमोहन पॉलीटैक्निक ,बीपी कोइराला स्वास्थ्य क्रेंद्र ,पीपीओ धरान का  भृमण किया । इस मौके पर सीमा शुल्क कर्यालय के उपायुक्त पवन कुमार ने प्रशिक्षु  अधिकारियों को  आयात निर्यात  के संबंध में जानकारी दी ।एलपीआई के मैनेजर आर के रमण  ने भी  ने भी  आईसीपी  खोलने का भारत सरकार के उद्देश्य तथा उनके कामो को बताया । इस मौके पर दूतावास के सहायक सचिव  सीपी सिंह  ,एस मणि रेलवे के ओर से अश्वनी कुमार , कस्टम अधिकारी क्रमशः   जीएन पांडे , आलोक कुमार ,आर के चौबे , अजय कुमार मौजूद थे ।।



About Author

यह भी पढें   तेली कल्याण समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: