दौरा–सुरुवाल और साड़ी–चोली पहनने के लिए एमाले सांसदों को प्रधानमन्त्री ओली का निर्देशन
काठमांडू, १५ फरवरी । नये प्रधानमन्त्री एवं नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली ने अपने पार्टी के सभासदों को एक निर्देशन देते हुए कहा है कि संसद बैठक में अनिवार्य रुप में दौरा–सुरुवा और साड़ी–चोली (नेपाली पोशाक) ही पहनना चाहिए । पार्टी मुख्यालय में सम्पन्न पार्टी संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष ओली ने पुरुष के लिए दौरा–सुरुवाल और महिला के लिए साड़ी–चोली पहनने के लिए कहा है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– ‘पूजा करते वक्त श्रृंगार किया जा सकता है, लेकिन आर्यघाट में जाते वक्त नहीं । इसीलिए पोशाक भी कहां क्या पहनना है, उसीकी ज्ञान होनी चाहिए ।’ प्रधानमन्त्री ओली का कहना है कि संसद में सपथ लेते वक्त पुरुष को दौरा–सुरुवाल और महिला को साडी–चोली ही पहनना चाहिए ।