INDvSA 3rd T20 : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वन-डे के बाद जीती टी-20 सीरीज
7 years ago
टीम इंडिया के 173 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 1 ओवर में 5 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रीजा हैन्ड्रिक्स 0* और डेविड मिलर 0* रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं।
इससे पहले टीम इंडिया ने शनिवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम व निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और सुरेश रैना की जोड़ी ने पारी को संभाला।
टीम इंडिया के लिए रैना ने 27 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्कों की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, शिखर धवन ने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंदों में 3 चोके की मदद से 47 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या (21), एमएस धोनी (12), दिनेश कार्तिक (13), और मनीष पांडे ने 13 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जूनियर डाला ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मॉरिस ने 2 और तबरेज शम्सी ने 1 विकेट झटके।
केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। जो भी टीम ये मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।