भूकंप पीडितों के ५० हजार घर निर्माण के लिए भारतीय सहयोग
काठमांडू, ८ मार्च । भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त ५० हजार घर निर्माण के लिए भारत सरकार की ओर से सहयोग हो रहा है । भारतीय सहयोग अन्तर्गत गोरखा और नुवाकोट जिला में क्षतिग्रस्त घर का पुनर्निर्माण किया जाएगा । यूएनडीपी और यूएनओपीएस की साझेदारी में गोरखा में २६ हजार ९१२ और नुवाकोट में २३ हजार ८८ घर पुनिर्माण के लिए भारतीय सहयोग रहेगा ।

सहयोग सम्बन्धी साझेदारी पत्र में भारतीय दूतावास के डीपूटी मिसन चीफ डा. अजय कुमार और यूएनडीपी के कन्ट्री डाइरेक्सर रेनोड मेयर, यूएनओपीएस एसिया रीजन के डाइरेक्टर संजय माथुर ने विहीबार हस्ताक्षर किया है । कहा गया है कि नेपाल सरकार की नियमानुसार भूकंप पीडितों का घर निर्माण किया जाएगा ।
हस्ताक्षर कार्यक्रम में परराष्ट्र मन्त्रालय, अर्थ मन्त्रालय, संघीय मामला तथा स्थानीय विकास मन्त्रालय तथा शहरी विकास मन्त्रालय के उच्च अधिकारी भी मौजदू थे ।