इंडिगाे एयरलाइंस की अापात लैंडिंग

एक इंजन में खराबी आने की वजह से अहमदाबाद से लखनऊ होते हुए कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद लौटकर इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी। विमान में 186 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि एयरबस ए320नियो विमान को उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद सुबह करीब 10.40 बजे आपात परिस्थितियों में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान में प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन लगे हुए हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर बताया कि इंजन में खराबी का पता चलते ही फ्लाइट 6ई-244 के चालक दल सदस्यों ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया और एहतियात बरतते हुए विमान को वापस एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। इंडिगो के विमान संरक्षा दल के अलावा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है।