Thu. Mar 28th, 2024

“मिस सिरहा २०१८” कि तैयारी, दहेज हटाअाे अभियान

 



मनाेज बनैता, लाहान, १८ मई । दिन प्रति दिन समाज मे भाईरस की तरह फैलरहे महिला हिंसा न्यूनिकरण हेतु मिस सिरहा प्रतियोगिता की तैयारी बडी जोड्तोड से होरहा है । केएसआर प्रोडक्सन प्रा.लि के आयोजन मे होने जारहे उक्त प्रतियोगिता मे सिरहा का लगभग चार दर्जन लडकियां भाग ले रही है । मिस सिरहा के तयारी मे जुटे केएसआर प्रोडक्सन प्र.लि का निर्देशक सुजित रुचाल द्वारा किया गया एक पत्रकार सम्मेलन मे ईस प्रतियोगिता बारे जानकारी दी गई है । प्रतियोगिता मे १८ से लेकर २५ बर्ष की लडकियां भाग ले सकती है । जेठ ११ गते मिर्चैया, १२ गते सिरहा, जेठ १३ गते गोलबजार अाैर जेठ १४ गते लहान मे अडिशन रखा गया है ।

प्रोडक्सन के हवाले से खबर आयी है कि छनौट किएगए प्रतिभाशाली लडकियोंकाे १५ दिनका पैकेज ट्रेनिङ्ग दिई जाएगी । तालिम के लिए काठमाण्डौ की टिम आनेकी खबर है । आयोजक का ए दावा है कि ए प्रतियोगिता समाज मे रहे विकृति विरुद्ध आवाज उठाने का प्रयास करेगी । प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता को ईनाम स्वरुप ५० हजार, दुसरे विजेता को ३० हजार और तिसरा विजेता को २० हजार दिई जाएगी । कार्यक्रम मे आयोजकपक्षका रुचाल ने कहा कि दहेज प्रथाको हटाने के लिए तथा जागरण लाने के लिए ए प्रतियोगिता सार्थक सिद्ध होगी । कार्यक्रममे नेपाल पत्रकार महासंघ सिरहाका सभापति दिनेश्वर गुप्ताने मिस टाइलेन्टके रुपमे ईस प्रतियोगिताको लेजानेके लिए सुझाव दिए है । पत्रकार सम्मेलनमे प्रतियोगिताके लिए आवेदन देनेवाली सोनु लोहनी, सोनाली यादव और मोनिका खनाल का भी उपस्थिति था । ईस कार्यक्रम संचालन करनेके लिए ३१ लाखका बजेट सार्वजनिक किया गया है ।



About Author

यह भी पढें   इति श्री नेपाल राजनीति कथा : कंचना झा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: