मलेठ घटना के संबंध में पुनः छानबिन शुरु
जनकपुरधाम, ७ अगस्त । वि.सं. २०७३ फाल्गुन २३ गते सप्तरी जिला स्थित मलेठ में हुए हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन के बारे में प्रदेशन नं. २ के सरकार द्वारा गठित छानबिन समिति ने अपना काम शुरु किया है । तत्कालीन एमाले द्वारा आयोजित मेची–महाकाली अभियान के दौरान उक्त दिन मलेठ में ५ लोगों की जान गई थी ।
उक्त घटना छानबिन के लिए इससे पहले राष्ट्रिय मानव अधिकार आयोग ने सर्वोच्च अदालत के पूर्व न्यायाधीश ताहिर अली अन्सारी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय छानबिन समिति गठन किया था । आयोग द्वारा सार्वज्निक प्रतिवेदन को अस्वीकार करते हुए प्रदेश नं. २ सरकार ने अपने ही नेतृत्व में खूद उक्त घटना के संबंध में अनुसन्धान शुरु किया है । छानबिन के लिए प्रदेश सरकार ने आन्तरिक मामिला तथा कानुन मन्त्ती ज्ञानेन्द्र यादव की संयोजकत्व मं ४ सदस्यीय छानबिन समिति गठन किया था ।
समिति ने सोमबार से औपचारिक काम शुरु किया है । समिति में प्रदेश नं. २ के अधिवक्ता कार्यालय के उप–न्यायाधिवक्ता कृष्ण पोखरेल, सामाजिक विकास मन्त्री नवलकिशोर साह और कृषिमन्त्री शैलेन्द्र साह सदस्य हैं ।