Thu. Apr 18th, 2024

सरकार की ओर से ४२ हजार युवाओं को स्वरोजगार तालिम

काठमांडू, ९ अगस्त । सरकार की ओर से ४२ हजार युवाओं को सीप विकास तालीम (स्वरोजगार तालीम) मिलनेवाला है । सातों प्रदेश के युवाओं को लक्षित कर यह कार्यक्रम संचालन होेने जा रहा है । आज प्रकाशित नेपाल समाचारपत्र दैनिक में यह समाचार उल्लेख है ।
प्रकाशित समाचार अनुसार शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्रालय की सहयोग में व्यवासायिक शिक्षा तथा तालीम परिषद् (सीर्टीभीटी) मार्फत उक्त तालीम संचालन होने जा रहा है । तालिम में सातों प्रदेश से ६–६ हजार युवाओं को सहभागी किया जाएगा । तालिम संचालन के लिए मन्त्रालय ने सीटीभइभीटी को ७५ करोड रपयां उपलब्ध कराया है ।
तालिम आगामी आश्वीन महिना से होनेवाला है । तालिम में सामान्य लेखपढ करनेवालों को भी अवसर दिया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: