कांग्रेस सरकार को कमजोर बनाने की षडयन्त्र में हैः प्रधानमन्त्री ओली
काठमांडू, १६ अगस्त । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने कहा है कि प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस सरकार को कमजोर बनाने की षडयन्त्र में लग रही है । बिहीबार पार्टी मुख्यालय धुम्बाराही में आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में उन्होंने कहा– ‘सरकार को कमजोर बनाने की षडयन्त्र में लग रही है । सरकार की हर कामों में अवरोध सिर्जना करती है । विभिन्न रिक्त पदों में पदपुर्ति के लिए भी अवरोध कर रही है ।’
प्रधानमन्त्री ओली को मानना है कि कांग्रेस के पास आज कोई भी एजेण्डा नहीं है, जिसके चलते वह सरकार की विरुद्ध लग रही है । उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार समृद्धि की राह पर है, इसीलिए कांग्रेस, राजपा पार्टी परित्याग करते हुए नेकपा प्रवेश करनेवालों की भीड लग गई है । प्रधानमन्त्री ओली ने आगे कहा– ‘सरकार समृद्धि, सुशासन, सदाचार और समाजवाद की नया. विमान उडाने की तैयारी में है । नेपाली कांग्रेस पार्टी परित्याग कर नेकपा प्रवेश करनेवालों को विशेष धन्यवाद देते उन्होंने कहा– ‘पार्टी स्थापना कर सत्ता में पहुँचानेवाले गणेशमान सिंह ने पार्टी परित्याग किया, कृष्णप्रदा भट्टराई ने भी परित्याग किया, देर से ही सही आप लोगों (कांग्रेस परित्याग करनेवाले) ने भी परित्याग किया, ठीक ही किया । सभी को उचित जिम्मेवारी मिल जाएगी ।’
कार्यक्रम में दूसरे पार्टी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ने कहा कि आर्थिक समृद्धि के लिए ही जनता ने नेकपा को दो तिहाई बहमत दिया है । उनका मानना है कि अब ओखलढुंंगा में कांग्रेस नहीं है । स्मरणीय है, विहीबार कांग्रेस और राजपा लगायत राजनीतिक दल परित्याग कर ३ सौ से अधिक नेता तथा कार्यकर्ता नेकपा प्रवेश किया है ।