जलेश्वर में 521 वाँ तुलसी जयंती समारोह
जलेश्वर, 17 अगस्त ।आज नेपाल के जलेश्वर में 521 मा तुलसी जयंती महोत्सव का आयोजन ज्येष्ठ नागरिक जिला संघ महोत्तरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेश्वर राय जी तथा प्रमुख अतिथि श्री राजेश्वर नेपाली जी,विशिष्ट अतिथि के रुपमे भारत से पधारे श्री भुवनेश्वर चौधरी जी जनकपुर से साहित्यकार श्री अयोध्यानाथ चौधरी जी श्री चंद्रकांत जी पूर्व मंत्री श्री गणेश नेपाली जी श्री राजकिशोर झा जी श्री नरेन्द्र चौधरी जी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री युगल किशोर लाल जी श्री चंदेश्वर रौनियार जी श्री चन्द्र कान्त जी श्री बलराम शर्मा जी श्री ध्रुब राय जी श्री यज्ञप्रसाद पोखरेल जी अजयकुमार झा लगायत के वक्ताओं की उपस्थिति रही तो दूसरी ओर भजन बधाई और सोहर समदावन की झाड़ियाँ श्री विश्वनाथ झा श्री शिवपूजन राय श्री संजीव राय जी के मधुर स्वरों से माहौल गुञ्जायमान हो उठा। कार्यक्रम का उदघोषण श्री नरेन्द्र नारायण लाल कर्ण जी द्वारा किया गया। इस समारोह में 95% प्राज्ञ महानुभावो की उपस्थिति देखा गया। पत्रकार महासंघ के सभाकक्ष में हुए इस उत्सव में पत्रकार, शिक्षक,समाजसेवी,अधिवक्ता,अध्यात्मप्रेमियों का उमंग देखने लायक था। अजय