सरकार के कारण ही संघीयता असफलता की ओर उन्मुखः डा. महत
पोखरा, १७ अगस्त । नेपाली कांग्रेस के सह–महामन्त्री डा. प्रकाशशरण महत ने कहा है कि सरकार के कारण ही संघीयता असफलता की ओर उन्मुख हो रही है । उनका मानना है कि सरकार की क्रियाकलाप के कारण ही लोगों में संघीयता के प्रति वितृष्णा बढ़ने लगी है । शुक्रबार पोखरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता महत ने कहा– ‘संघीयता बानर की हाथ में नारिवल की तरह हो गया है, जो किसी भी काम में नहीं आ पा रहा है ।’
नेता महत को मानना है कि सरकार ने जनता की क्षमता से अधिक ‘कर’ निर्धारण किया है, जिसके चलते सरकार की आलोचना हो रही है और संघीयता भी असफलता की ओर उन्मुख हो रहा है । उनका कहना है कि अधिक कर के कारण ही जनता में संघीयता के प्रति बितृष्णा पैदा हो रही है, जिसके प्रति सरकार सम्वेदनशील नहीं दिखाई देती है ।
नेता महत ने यह भी कहा कि जहां नेपाली कांग्रेस ने जीत हासिल की है, उसमें अधिक कर नहीं लगाया जाएगा, अगर कई लगाया भी है तो उसको वापस किया जाएगा । डा. महत को यह भी कहना है कि सरकार अधिनायकवाद की ओर उन्मुख हो रही है । उन्होंने आगे कहा– ‘राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में नियन्त्रणण करने के लिए सरकार उन्मुख हो रही है । सरकार को सुधरना होगा, कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल की नीति अन्त होना चाहिए । अन्यथा नेपाली कांग्रेस आन्दोलन में उतर आएगी ।’