वाजपेयी की श्रद्धाञ्जली सभा में नेपाल सरकार की ओर से परराष्ट्रमन्त्री सहभागी
काठमांडू, १७ अगस्त । भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाञ्जली देने हेतु आयोजित श्रद्धाञ्जली सभा में सहभागी होने के लिए नेपाल सरकार की ओर से परराष्ट्रमन्त्री प्रदीप ज्ञावली नयां दिल्ली ओर चले गए है । मन्त्री ज्ञावली नेपाल सरकार की प्रतिनिधित्व करते हुए भारत प्रस्थान किए हैं । वाजपेयी को शुक्रबार दिन ४ बजे के समय में अन्तेष्टि किया जा रहा है । ९३ वर्षीय वाजपेयी का निधन बिहीबार हो गया था ।
श्रद्धाञ्जली सभा में सहभागी होने के लिए नेपाली कांग्रेस के उप–सभापति विमलेन्द्र निधि, पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली जा रहे हैं ।