प्रधानमन्त्री द्वारा गृह मन्त्रालय के साथ २४ घण्टे स्पष्टीकरण मांग
काठमांडू, २७ अगस्त । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने गृह मन्त्रालय के साथ लिखित स्पष्टीकरण मांग किया है । प्रसंग हैं, पूर्व माओवादी बाल सेना (लडाकू) लेनिन विष्ट संबंधी प्रसंग । विष्ट को एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया है ? इस प्रश्न का लिखित जवाफ २४ घण्टा के अन्दर देने के लिए प्रधानमन्त्री ने गृह मन्त्रालय से आग्रह किया है । सोमबार कुछ सम्पादकों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वतन्त्रता पूर्वक घूमफिर करने की अधिकार है, इसीलिए विष्ट को क्यों रोका गया है, इसके बारे में गृहमन्त्रालय से पूछा गया है ।
स्मरणीय है, गत शुक्रबार थाइल्याण्ड की बैंकक स्थित एक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए पूर्व लडाकू विष्ट विमानस्थल पहुँचे थे । लेकिन गृह मन्त्रालय की आदेश में उनको जाने के लिए रोक दिया गया है । विष्ट सुबह ९ः५० बजे आरए४०१ फ्लाइट से बैंकक जा रहे थे । गृह मन्त्रालय स्रोत ने कहा है कि विष्ट जिस कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, उसके लिए नेपाल सरकार की कोई भी निकाय का सिफारीश उनके पास नहीं था, इसीलिए रोका गया है । इधर विष्ट को कहना है कि गृहमन्त्री के प्रवक्ता सूर्य सुवेदी द्वारा निर्देशन होने पर उनको एयरपोर्ट में रोका गया है ।