स्कुल निर्माण के लिए मुख्यमन्त्री और मन्त्रियों ने किया श्रमदान
सुर्खेत, १ सितम्बर । वीरेन्द्र नगरपालिका–५ में निर्माणाधीन सरस्वती बालविकास केन्द्र (विद्यालय) भवन निर्माण के लिए कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री महेन्द्रबहादुर शाही श्रमदान किया है । शुक्रबार मुख्यमन्त्री खूद विद्यालय भवन निर्माण के लिए पत्थर इकठ्ठा कर रहे थे । उन्होंने यह काम सिर्फ फोटो खिचाने की उद्देश्य से नहीं किया था । पत्थर इकठ्ठा करने से लेकर वाल निर्माण में उन्होंने सक्रिय भूमिका निर्वाह किया ।

मुख्यमन्त्री के साथ कर्णाली प्रदेश के आन्तरिक मामिला तथा कानुन मन्त्री नरेश भण्डारी, कृषि, भूमि व्यवस्था तथा सहकारी मन्त्री विमला केसी और सामाजिक विकास मन्त्री दल रावल भी श्रमदान कर रहे थे । स्मरणीय है, कर्णाली प्रदेश ने हर महिने की १ गते और १५ गते को ‘श्रम दिन’ घोषणा किया है । प्रदेश सरकार ने आग्रह किया है कि उक्त दिन राज्य की महत्वपूर्ण निकाय में रहनेवाले हर व्यक्ति श्रम करें । अपने घोषणा को कार्यान्वयन करते हुए शुक्रबार (भाद्र १५ गते) मुख्यमन्त्री और मन्त्रियों ने विद्यालय निर्माण के लिए श्रमदान किया है । स्मरणीय है, उक्त विद्यालय वि.सं. २०७० साल में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था ।