भाषणबाजी ज्यादा हो गई, अब काम होना चाहिएः मन्त्री यादव
चितवन, १ सितम्बर । उपप्रधानमन्त्री तथा स्वास्थ्य मन्त्री उपेन्द्र यादव ने कहा है कि राजनीतिक वृत्त में भाषणबाजी कुछ ज्यादा ही हो गई है, इसीलिए अब काम करके दिखाने की जरुरत है । चितवन में वीपी कोइराला मेमोरियल क्यान्सर अस्पताल के लिए नव निर्मित अन्तरंग भवन उद्घाटन करते हुए मन्त्री यादव ने कहा कि जनता की विश्वास जितना है तो अब भाषणबाजी नहीं, काम करके दिखना चाहिए ।
मन्त्री यादव ने कहा कि देश को समृद्ध बनाना है तो राजनीति में व्याप्त गन्धा खेल और भ्रष्टाचार को अन्त करना जरुरी है । उनका मानना है कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सम्वेदनशील क्षेत्र को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखना चाहिए । आधारभूत स्वास्थ्य और शिक्षा निःशुल्क होना चाहिए, इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में राज्य की ओर से निवेश बढ़ाने की जरुरत है । मन्त्री यादव ने कहा कि जब नागरिक स्वस्थ्य और शिक्षित होते हैं, उसके बाद ही देश समृद्धि की यात्रा पर आगे बढेगी ।