जनतान्त्रिक तराई मुक्ति मोर्चा के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
विराटनगर, ३ अगस्त । विराटनगर महानगरपालिका में बम बिस्फोट करानेवाले भूमिगत समूह जनतान्त्रिक तराई मुक्ति मोर्चा (क्रान्तिकारी) के तीन कार्यकर्ता को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दो हफ्ता पहले गत श्रावण २७ गते महानगरपालिका के भीतर मेयर की कार्यकक्ष को लक्षित कर बम बिस्फोट किया गया था । घटना के बाद मोर्चा ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए जिम्मेदारी ली थी । दो हफ्ता के बाद जिला पुलिस कार्यालय मोरङ ने आइतबार एक पत्रकार सम्मेलन करते हुए बिस्फोट करानेवाले ३ लोगों को सार्वजनिक किया है ।
पुलिस स्रोत के अनुसार प्रदेश नंं. १ और प्रदेश नं. २ स्थित पुलिस कार्यालय की सहयोग में उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी में पडनेवाले सिरहा जिला स्थित लक्ष्मीपुरपतार गांवपालिका–३ निवासी २० वर्षीय अभिमनु गिरी, मोरङ जिला जहदा गांवपालिका–२ निवासी ५३ वर्षीय मनोजकुमार सिंह और सिरहा जिला सुखिपुर नगरपालिका–५ निवासी २४ वर्षीय रामरिझन यादव हैं । अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने जिला अदालत मोरङ में बिस्फोटक पदार्थ संबंधी कसुर में मुद्दा पंजीकृत किया है ।