डाक्टरों का आन्दोलन वापस होना चाहिएः राज्यमन्त्री यादव
काठमांडू, ३ अगस्त । स्वास्थ्य राज्यमन्त्री डा. सुरेन्द्र यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य मन्त्रालय से परामर्श किए बिना ही चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी आन्दोलन में उतर आए है । आइतबार काठमांडू में आयोजित एक अन्तरक्रिया कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यमन्त्री डा. यादव ने कहा– ‘चिकित्सकों की ओर से जो मांग आगे आया है, वह स्वास्थ्य मन्त्रालय से संबंधित है, लेकिन चिकित्सक लोग हमारे साथ विचार–विमर्श किए बिना है आन्दोलन में उतर आए हैं ।’
मन्त्री यादव ने कहा कि नेपाल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष को वार्ता के लिए आह्वान किया गया था, लेकिन वे लोग नहीं आए । उन्होंने आन्दोलनरत चिकित्सकों को आन्दोलन वापस करते हुए विचार–विमर्श में आने के लिए भी कहा है । मन्त्री यादव ने कहा– ‘आन्दोलन वापस होना चाहिए । वार्ता के माध्यम से ही हम लोग सहजीकरण के लिए तैयार हैं ।’ उनका कहना है कि अगर कानुन में त्रुटी है तो उसको करेक्सन के लिए सरकार भी तैयार है ।