प्रधानमंत्री ओली के अध्यक्षता में संविधान दिवस समारोह समिति का गठन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ सितंबर ।
सरकार ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में संविधान दिवस मूल समारोह समिति का गठन किया है । गृहमंत्रालय में हुई बैठक ने आने वाले आश्विन २, ३ और ४ गते को विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर संविधान दिवस को भव्य रूप में मनाने का निर्णय किया है ।
बैठक में प्रधानमंत्री ओली ने देश में शांति, स्थायित्व, सुशासन और विकास की दृष्टि से नेपाल के नए संविधान को असाधारण उपलब्धि बताया । इस बात का जिक्र करते हुए कि विभिन्न हिंसात्मक गतिविधियों के जÞरिए देश को विकृत और विखंडित करने की कोशिशें अभी भी जारी है, उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों को पराजित करने के लिए राज्य के हर एक निकाय और अंगों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा ।
बैठक ने संविधान दिवस के प्रचार–प्रसार के लिए संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री गोकुल प्रसाद बाँस्कोटा के संयोजकत्व में प्रचार–प्रसार उपसमिति का गठन भी किया है । इसी तरह समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया है ।