नेता और मन्त्री को नचाने की ताकत व्यापारी में है: मन्त्री यादव
काठमांडू, ६ अगस्त । उद्योग वाणिज्य तथा आपुर्ति मन्त्री मातृका यादव ने कहा है कि नेपाल के व्यापारी लोग नेता और व्यापारी को अपने इशारा में नचाते हैं । उनका कहना है कि मन्त्री व्यापारी को नहीं डरा सकते हैं, अगर व्यापारी लोग चाहते हैं तो वे लोग नेता और मन्त्रियों को नचाते हैं, ऐसी परिस्थिति दिखाई दी है । बिहीबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में मन्त्री यादव ने कहा– ‘कहा जाता है कि अनुगमन करके मन्त्री लोग व्यावसायियों के बीच त्रास का वातावरण सिर्जना करते हैं, लेकिन वे लोग उलटे ही नेताओं को नचाते हैं, उन लोगों का ही राष्ट्रीय–अन्तर्राष्ट्रीय संबंध हाोता है ।’
मन्त्री यादव को कहना है कि जो सही ढंग से काम करते हैं, उन लोगों को कानुन से डरने की कोई भी जरुरत नहीं है । मन्त्री यादव का आरोप है कि यहां के व्यापारी लोग उद्योग का बोर्ड लगाते हैं और व्यापार करते हैं, जिसके चलते नेपाल में वैदेशिक रोजगारी निरुत्साहित होता है । उनका यह भी कहना है कि व्यापार कनेवाले लोगों के कारण ही नेपाल में वैदेशिक निवेश नहीं आ पा रही है । मन्त्री यादव ने कहा है कि विकास करना है तो नेपाल में वैदेशिक निवेश होना जरुरी है ।