सीमा में केन्द्रीय सरकार द्वारा नियन्त्रण किया जाएगा तो प्रतिवाद होनेवाला हैः मन्त्री सोनल
रौतहट, ९ सितम्बर । प्रदेश नं. २ के भौतिक पूर्वाधार तथा विकास मन्त्री जीतेन्द्र सोनल ने कहा है कि भारत के साथ रहे खुला सीमा में केन्द्र सरकार द्वारा नियन्त्रण करने की षडयन्त्र की जाएगी तो उसमें प्रदेश की ओर से प्रतिवाद किया जाएगा । मधेश पत्रकार संघ द्वारा रौतहट में आयोजित प्रादेशिक पत्रकारिता संबंधी एक विचार गोष्टी को सम्बोधन करते हुए मन्त्री सोनल ने कहा कि काठमांंडू और दिल्ली मिलकर खुला सीमा में नियन्त्रण करने की षड्यन्त्र हो रहा है, जो सम्भव नहीं है । मन्त्री सोनल ने आगे कहा– ‘मधेश और भारत के बीच रहे सम्बन्ध में दरार पैदा करने की कोशीश की जाएगी तो जनता की ओर से प्रतिवाद किया जाएगा ।’
उनका यह भी मानना है कि केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की अधिकार कुठित करना चाहती है । उन्हाेंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार आज भी केन्द्रीकृत शासन का ही अभ्यास कर रहा है और वह कायम रखना चाहती है । मधेश आन्दोलन की एजेण्डा के अनुसार संविधाान संशोधन पर जोर देते हुए मन्त्री सोनल ने कहा कि नहीं तो वर्तमान संविधान किसी भी हालत में स्वीकार्य होनेवाला नहीं है ।
प्रेस स्वतन्त्रता पर भी जोर देते हुए मन्त्री सोनल ने कहा कि संघीय लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था में प्रेस को नियन्त्रण में नहीं रखा जा सकता । लेकिन उनका मानना है कि देश में लोकतान्त्रिक पद्धती के ऊपर भी आज चुनौतियां है, ऐसी अवस्था में प्रेस स्वतन्त्रता ही लोकतन्त्र को मजबूत कर सकता है । पित पत्रकारिता को खत्म करते हुए प्रेस को आवाज बिहीन की आवाज बनाने के लिए आग्रह करते हुए मन्त्री सोनल ने कहा– ‘लोकतन्त्र की मजबूती, अधिकारों की संरक्षण और आन्दोलन से प्राप्त उपलब्धी को संस्थागत करने के लिए खोजमुलक पत्रकारिता निर्भिकता के साथ करने की आवश्यकता है ।’
कार्यक्रम में भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात विकास राज्यमन्त्री डा. डिप्पल झा, राजपा के प्रमुख सचेतक परमेश्वर साह, प्रदेश सांसद बाबूलाल साह, गौर नगरपालिका के प्रमुख अजय कुमार गुप्ता, राजदेवी नगरपालिका के प्रमुख धीरेन्द्र कुमार सिंह, उप–प्रमुख किरण ठाकुर, प्रमुख जिला अधिकारी गोविन्द प्रसाद रिजाला, मीडिया फर बोर्डर हार्मोनी के अध्यक्ष अमेरेन्द्र तिवारी आदि वक्ताओं ने अपनी–अपनी ओरे से मन्तव्य व्यक्त किया ।