सरकार में कम्युनिष्ट चरित्र ना होने के कारण जनता में निराशाः कार्की
बुटवल, ९ सितम्बर । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के नेता राम कार्की ने कहा है कि वर्तमान सरकार में कम्युनिष्ट चरित्र नहीं दिखाई देने के कारण आम जनता में निराशा व्याप्त है । उनका मानना है कि वर्तमान सरकार की चरित्र देखकर खूद को कम्युनिष्ट कहने के लिए शरम आती है । उन्होंने आगे कहा– ‘देश में दो तिहाई बहुमत प्राप्त कम्युनिष्ट सरकार है, लेकिन मजदूरों की जीवन और ज्यादा कष्टकर बनता जा रहा है, महंगी बढ़ गई है, जो सरकार के कारण ही हो रहा है । ऐसी अवस्था में जनता में सरकार के प्रति आक्रोश पैदा होने लगा है ।’
नेता कार्की को मानना है कि कम्युनिष्ट नतोओं में राजा–महाराजा की चरित्र दिखाई देने लगा है । उन्होंने आगे कहा– ‘राजाओं में से भी सबसे अधिक शक्तिशाली ज्ञानेनन्द्र तो ५ साल नहीं रह पाए हैं, हमारी हालत क्या होगा ?’ उन्होंने कहा कि सामन्तवाद तो अन्त हो गया है, लेकिन दलाल पुँजीवाद के साथ लडाइँ जारी है । युवाओं को सम्बोधन करते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘आज की युवाओं की जिम्मेदारी दलाल पुँजीवाद के साथ लडता है, आप लोग लडेगें तो समाजवाद जीत पाएगा, नहीं तो दलाल पुँजीवाद । नेताओं को सही रास्ता पर लाने के लिए युवाओं को आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि नहीं तो सिर्फ सरकार ही नहीं कार्यकर्ताओं की भी जहाज डूब सकता है ।
